TECH News #61 (ISRO Chandryan-2, Huawei Y9, LG 8K TV, Motorola P40, Xiaomi Anti Pollution mask, Xiaomi 65" TV)

                        
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अश्वनी और आज की Tech News हैं –

ISRO अगले महीने फरवरी में अपने चंद्रयान-2 मिशन को लांच कर सकता है, यह भारत का दूसरा चाँद का मिशन होगा|

Huawei अपने नए फ़ोन Y9 को 7 जनवरी को लांच करेगा, इसमें Kirin 710 प्रोसेसर लगा होगा और फ्रंट और बेक दोनों में ड्यूल कैमरा लगा होगा, इसमें 4000 mAH के बैटरी होगी, यह फ़ोन केवल Amazon पर मिल पायेगा|

Samsung का नया फ़ोन S10 में जो बेज़ेल होंगे वो काफी पतले होंगे S9 के मुकाबले, एक विडियो लीक हुआ है जिसमे यह इस फ़ोन को दिखाया गया है, अब यह फेक या असली यह तो जब फ़ोन लांच होगा तभी पता चल पायेगा|

एक रिपोर्ट के अनुसार Nokia का नया फ़ोन Nokia 9 PureView फ़ोन जल्द ही जनवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में लांच हो सकता है और इसकी किमत रुपये 59,000 से लेके 60,000 तक हो सकती है|

LG ने अपने नए 8K टीवी की लांच की घोषणा की है यह टीवी 88 इंच का होगा इसका नाम है Z9 OLED टीवी, यह टीवी 8K रेसोलुसन को सपोर्ट करेगा साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा का भी सपोर्ट होगा, इसका जो रिमोट होगा उसमे Amazon Prime Video का बटन भी होगा, यह टीवी LG के दुसरे जनरेशन का Alpha 9 प्रोसेसर के साथ आयेगा, इसके आलावा LG ने W9, C9 और E9 नाम के अलग अलग टीवी की भी घोषणा करी है जो ThinQ AI तकनीक के साथ में आयेंगे|

Poco F1 के बाद Poco F2 के न्यूज़ आने लग गई है, कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन वाटर ड्राप नोच डिस्प्ले के साथ आयेगा साथ ही इसमें बेक में डुअल कैमरा लगा होगा और बेक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा|

Motorola फ़ोन की एक लीक में पता चलता है की कंपनी का नया फ़ोन P40 जो होगा इसमें Snapdragon 675 प्रोसेसर लगा होगा और इस फ़ोन में बेक कैमरा 48 MP का हो सकता है|

Samsung ने जर्मनी की कार कंपनी AUDI से साझेदारी की है, इसमें सैमसंग अपने Exynos Auto V9 प्रोसेसर को Audi कारों के In-Vehicle Infotainment System के लिए सप्लाई करेगा|

Xiaomi ने Mi AirPoP PM 2.5 एंटी Pollution मास्क भारत में लांच किया है, यह मास्क 3D डिजाईन के साथ आयेगा और इसमें 4 लेयर की प्रोटेक्शन होगी|

एक रिपोर्ट के अनुसार Samsung का जो नया फोल्डेबल फ़ोन होगा इसमें ट्रिपल कैमरा हो सकता है और 7.3 इंच की डिस्प्ले हो सकती है|

USB Type C जो पोर्ट है उसमे एक नए प्रोग्राम के तहत अब इसमें Authentication प्रोग्राम शुरू होगा जिस से उन डिवाइस जिनमे वायरस या malicious डिवाइस जो होंगे उनसे सुरक्षा मिलेगी|

Honor का नया फ़ोन 8A जल्द ही चाइना में लांच हो सकता है, एक रिपोर्ट के अनुसार लांच डेट 8 जनवरी की हो सकती है|

AMD अपने नए प्रोसेसर Ryzen 9 3000 सीरीज को CES 2019 में लांच कर सकता है, इस प्रोसेसर में 16 कोर और 32 थ्रेड्स होंगे|

Xiaomi ने कहा है Redmi सीरीज अब कम्पनी की सब ब्रांड कंपनी होगी और इसी के साथ ही Redmi का नया फ़ोन जिसमे 48 MP का कैमरा लगा होगा, फ़ोन 10 जनवरी को लांच होगा|

Mozilla Thunderbird जो की एक ईमेल क्लाइंट सॉफ्टवेर है डेस्कटॉप और पीसी के लिए इसको revamped किया गया है और यह अब नए यूजर इंटरफ़ेस के साथ आयेगा और साथ ही जीमेल के लिए बेहतर सपोर्ट होगा|

Xiaomi जल्द ही अपना नया 65 इंच का मी टीवी इंडिया में लांच कर सकता है, Xiaomi भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के एक ट्वीट से पता चलता है की जल्द ही नया और बड़ा टीवी भारत में लांच होने वाला है|

आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए कमेंट करें|
धन्यवाद|

Comments

Popular posts from this blog

TECH News #65 (Gaganyaan Manned Mission, Chandryaan-2 Rescheduled, Amazon Great India Sale Date, S10 Launch Date, Samsung 5G Phone, Birth of Black Hole Image, Amazon Gaming Streaming Service)

TECH News #64 (Chrome Ad Blocking, Huawei Y9, Apple Map India, Honor View 20, Redmi Note 7, BSNL Recharge, Instagram New Update, Xiaomi New Product, LG Rollable TV)

Airtel Free Unlimited Hello Tunes or Caller Tunes