Google Event (Google Pixel 3, Google Pixel Slate, Google Home Hub and Pixel Stand)
नमस्कार दोस्तों Google ने कल अपने एक इवैंट मे कुछ न्यू डिवाइस ओर न्यू फोन लॉंच किया, और आज मे उनके बारे मे कुछ जानकारी अपने ब्लॉग पर दे रहा हूँ। Google Pixel 3 & Pixel 3 XL फोन पिक्सेल 3 ओर XL , यह फोन केवल एक कैमरा के साथ आता है जो की आजकल का ट्रेंड नही है, क्यूंकी आजकल 2 या 3 या उस से भी जादा कैमरा आप के मोबाइल के बॅक साइड या फ्रंट साइड मे होता है। ओर न ही इसमे कोई इंडिस्प्ले फिंगेरप्रिंट सेन्सर है जो की आजकल काफी चल रहा है, फिर भी गूगल ने अपने इवैंट मे अपने इस नए फोन के कैमरा को Iphone के कैमरा से भी अच्छा बताया है। इस फोन मे एक न्यू सेक्युर्टी चिप लगाई गई जिस से आपके सारे पासवर्ड ओर ऑपरेटिंग सिस्टम सिक्युर रहेंगे। इस फोन को आप भारत मे 11th ओक्टोबर से Flipkart से Preorder कर सकते हैं, Flipkart ओर भी काफी ऑफर इस फोन के साथ दे रही हैं, ज्यादा जानकारी आप फ्लिपकार्ट के वैबसाइट पर जाके ले सकते हैं। बाकी इसकी सारी टेक्निकल जानकारी मे लिख रहा हूँ। Processor - Snapdragon 845 2.5Ghz + 1.6Ghz 64 Bit Octa-Core and Adreno 630 GPU, with M Security with Pixel Visual Cor...