TECH News 38 (Face Recognition Soon In Indian Airports, Google Assistant Will book Cab, Iphone Earpiece Issue, Yahoo Chat Application)


नमस्कार दोस्तों आज की Tech News है –

भारत जल्द ही फ़ेस से पहचानने वाली टेक्नालजी को Airports पे लॉंच करेगा, जिस से यूसर को अपने आइडैनटिटि कार्ड को ले जाने की जरूरत नही पड़ेगी बस एक बार यूसर को अपने डॉक्युमेंट्स अपडेट करने होंगे उसके बाद एक नंबर यूसर को दिया जाएगा ओर उसी नंबर से फ़ेस को डिवाइस चेक करेगा ओर आपको एंट्री मिल जाएगी। यह सुविधा अगले साल तक मुख्य Airports पे आ जाएगी।

गूगल असिस्टेंट अब ola, uber ओर अन्य कंपनी की कार को रेंट पे बूक कर सकेगा। गूगल असिस्टेंट की यह सुविधा Android ओर IOS  दोनों मे मिलेगी ओर कोई भी डिवाइस जो की गूगल असिस्टेंट काम मे लेता हो वो यूसर को कार रेंट या CAB बूकिंग करने मे हेल्प करेगा, यही नही यह कार रेंट भी बताएगा और इंतज़ार का समय भी बताएगा।

Apple के नए फोन Iphone XS ओर XS MAX  की प्रॉब्लेम्स खतम ही नही हो रही हैं, अभी कुछ दिनो पहले ही चार्जिंग प्रोब्लेम आ रही थी और अब कुछ यूसर का कहना है की फोन के EarPiece स्पीकर अचानक ही बंद हो जा रहे हैं फिर अपने आप ऑन भी हो जा रहे हैं, यह प्रोब्लेम कभी कभार हो रही है पर इसको सॉफ्टवेर अपडेट के द्वारा सही किया जा सकता है।

Honor अपने लगभग सभी फोनों पे डिस्काउंट देगा फ्लिपकार्ट सेल मे, जो की शुरू हो रही है 10th ओक्टोबर से। Honor ने नए ओफ़्फ़ेर्स लॉंच कर दिये हैं जो की जल्द ही फ्लिपकार्ट के बिग बिल्यन डेज़ मे दिखेंगे।

Nokia 6.1 ओर 6.1 Plus को जल्द ही इसी महीने आंड्रोइड पाई यानि की आंड्रोइड 9 का अपडेट मिल जाएगा ओर Nokia 8 ओर Nokia 8 Sirocco को यह अपडेट अगले महीने नवम्बर मे मिलेगा।

Nokia ने अपने न्यू True wireless Earbuds ओर Pro Wireless Earphones लॉंच कर दिये हैं, अभी ये भारत मे कब तक ओर इनकी क्या कीमत होगी पता नही चला है पर जल्द ही आने की उम्मीद हैं।

Xiaomi ने Dixon टेक्नालजी नाम की कंपनी के साथ हाथ मिलाया है ओर तिरुपति मे नए TV को बनाना शुरू कर दिया है।

Yahoo कंपनी ने अपनी चैट एप्लिकेशन को US मे लॉंच कर दिया है, यह एप्प दोनों आंड्रोइड ओर IOS दोनों मे मिलेगी, ओर भारत मे यह कब तक आएगी अभी कंपनी ने कुछ बताया नही है।

Big Bash Boom  क्रिकेट गेम नवम्बर मे आ जाएगा, ओर इसको यूसर PS4, XBOX One, Switch, ओर PC मे खेल पाएंगे।

Instagram एक नए फ़ीचर पे टेस्टिंग कर रही जिस से Instagram एप्प से यूसर की लोकेशन को facebook पे शेयर कर सकेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार Motorola अपने Moto G7 लाइन अप मे कम से कम 4 फोन को लॉंच करेगा।

Asus कंपनी ने बताया है उनका फोन जो की Asua Maz Pro M1 है जो की काफी पोपुलर है उसके फ़ीचर की वजह से, कंपनी उसके पूरे 10 लाख सेट्स बेच चुकी है अब तक।

Apple अपने iMac Pro ओर MacBook Pro को एक ऐसे सॉफ्टवेर के साथ देती है जिस से यूसर उनको गलत जगह से repair न करा सके।

सैमसंग ने भारत मे अपने न्यू फोन S9+ को एक नए कलर दिया है जो किया है बुरगंडी रेड ओर नोट 9 को लवेंडर पर्पल रंग दिया है।


Call of Duty Black Ops 4 की लॉंच डेट लीक हो गयी है, यह गेम 12th ओक्टोबर को लॉंच होगा। यह गेम PC, Xbox, ओर PS4 के लिए लॉंच होगा।

आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए प्लीज कमेंट करें।
धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

TECH News #65 (Gaganyaan Manned Mission, Chandryaan-2 Rescheduled, Amazon Great India Sale Date, S10 Launch Date, Samsung 5G Phone, Birth of Black Hole Image, Amazon Gaming Streaming Service)

TECH News #64 (Chrome Ad Blocking, Huawei Y9, Apple Map India, Honor View 20, Redmi Note 7, BSNL Recharge, Instagram New Update, Xiaomi New Product, LG Rollable TV)

Airtel Free Unlimited Hello Tunes or Caller Tunes