Google Event (Google Pixel 3, Google Pixel Slate, Google Home Hub and Pixel Stand)
नमस्कार दोस्तों Google ने कल अपने एक इवैंट मे कुछ न्यू डिवाइस ओर न्यू फोन लॉंच किया, और आज मे उनके बारे मे कुछ जानकारी अपने ब्लॉग पर दे रहा हूँ।
Google Pixel 3 & Pixel 3 XL
फोन पिक्सेल 3 ओर XL , यह फोन केवल एक कैमरा के साथ आता है जो की आजकल का ट्रेंड नही है, क्यूंकी आजकल 2 या 3 या उस से भी जादा कैमरा आप के मोबाइल के बॅक साइड या फ्रंट साइड मे होता है। ओर न ही इसमे कोई इंडिस्प्ले फिंगेरप्रिंट सेन्सर है जो की आजकल काफी चल रहा है, फिर भी गूगल ने अपने इवैंट मे अपने इस नए फोन के कैमरा को Iphone के कैमरा से भी अच्छा बताया है। इस फोन मे एक न्यू सेक्युर्टी चिप लगाई गई जिस से आपके सारे पासवर्ड ओर ऑपरेटिंग सिस्टम सिक्युर रहेंगे। इस फोन को आप भारत मे 11th ओक्टोबर से Flipkart से Preorder कर सकते हैं, Flipkart ओर भी काफी ऑफर इस फोन के साथ दे रही हैं, ज्यादा जानकारी आप फ्लिपकार्ट के वैबसाइट पर जाके ले सकते हैं। बाकी इसकी सारी टेक्निकल जानकारी मे लिख रहा हूँ।
Processor - Snapdragon 845 2.5Ghz + 1.6Ghz 64 Bit Octa-Core and Adreno 630 GPU, with M Security with Pixel Visual Core.
Ram - 4 GB RAM with 64 GB or 128 GB storage option.
Rear Camera - 12.2 MP dual pixel, 1.4 um, f/1.8.
Front Camera - 8 MP dual camera one is the wide-angle F/2.2 and other is telephoto F/1.8.
Display - 5.5" Full HD 18:9 Display ratio and 443 PPI in for Pixel 3, 6.3" QHD 18.5:9 ratio Display and 523 PPI for Pixel 3 XL. Gorilla Glass 5 Protection for both.
Battery - 2915 mAh battery with wireless charging.
Other specification - Dual front Speaker, 2.4 GHz WIFI USB type C, fingerprint sensor or back side Bluetooth 5.0, AR/VR, Android 9 Pie with 3 year OS update guarantee.
Image Credit: Cnet
गूगल ने अपने इस फोन को वायर्लेस चार्ज करने के लिए PIXEL STAND भी लॉंच किया है, इसमे पिक्सेल 3 को चार्ज भी कर सकते हैं ओर डॉक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ओर गूगल असिस्टेंट की हेल्प से अपनी सारे काम जो आप गूगेल मिनी या होम या न्यू हब मे करते हैं कर सकते हैं।
Pixel Slate
गूगल ने अपना न्यू टैब भी लॉंच किया है जो पहले क्रोम बूक के नाम से आता था ओर अब यह पिक्सेल स्लेट के नाम से आयेगा। गूगल न्यू इसमे काफी अचे बदलाव किए हैं जैसे की यूसर इंटरफ़ेस को काफी अच्छा कर दिया हैं ओर इसमे कैमरा को भी काफी इम्प्रूव किया है। डुयल कैमरा लगाया गया है डुयल यूएसबी टाइप C पोर्ट दिया गया चार्ज करने के लिए, ओर पावर बटन पर फिंगेरप्रिंट सेन्सर भी लगाया गया है। ओर बाकी टेक्निकल जानकारी मे नीचे लिख रहा हूँ।
Image Credit: TechCrunch
Processor with RAM with Price -
Intel Celeron processor with 4GB / 8 GB RAM and 32GB / 64GB storage option price starts $599
Intel 8th generation core M3 processor with 8GB RAM and 64 GB storage price is $799
Intel 8th generation core i5 processor with 8GB RAM and 128 GB storage price is $999
Intel 8th generation core i7 processor with 16GB RAM and 256GB storage price is $1599
Display - 12.3" LCD display. 293 PPI
Battery - 48Wh battery with fast charging.
Rear Camera - 8MP with F/1.8 aperture and 1.12 um pixel size
Front Camera - 8MP with F/1.9 aperture and 1.4 um pixel size.
Other Specification - Two USB type C port, Chrome OS, Fingerprint sensor, dual front firing speaker, WIFI and Bluetooth.
Google Home Hub
गूगल ने न्यू होम हब भी लॉंच किया है जो की अब डिस्प्ले के साथ आयेगा पहले ये केवल गूगल होम ओर गूगल होम मिनी के नाम से आता था जिसमे केवल स्पीकर ओर माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता था जिस से यह काम करता था। लेकिन इस नए होम हब मे आपको स्पीकर ओर माइक्रोफोन के साथ साथ डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलेगा जिस से यह काफी हद तक यूसर को कम करने के लिए हेल्प करेगा। इसका जो डिस्प्ले है अपने आप रोशीनी को रूम के मुताबिक कम या जायदा कर सकता है, ये बिना छूए गूगल असिस्टेंट की मदत से विडियो और गानों को चला ओर बंद कर सकता है ओर यूसर के डेलि रूटीन को सेट या आपके मुताबिक बंद या शुरू कर सकता है। मे इसकी बाकी की टेक्निकल जानकारी नीचे लिख रहा हूँ।
Image Credit: 9to5Google
Display - 7" LCD touchscreen
Speaker - 80 DB full range speaker with 2 mic
Connectivity - WIFI 2.4/5.0 GHz and Bluetooth 5.0
Sensor - Light sensor.
Power - 15 W adapter
Ports - DC power jack
उपर जो भी दी गई जानकारी है वें सभी अलग अलग वैबसाइट से ली गई हैं ओर इनमे को गलती हो तो प्लीज कमेंट करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment