TECH News 36 (MI 6A and 6 MIUI 10 update, Nokia 7.1 Plus launch date, BSNL Amazon Prime offer. Airtel new recharge)



नमस्कार दोस्तों आज से मे TECH News को हिन्दी मे लिखने की शुरवात कर रहा हु, तो आज की TECH News हैं –

Xioami रेडमी 6A और रेडमी 6 को अब MIUI 10 का ग्लोबली अपडेट मिल रहा है।

Nokia अपने नए स्मार्टफोन Nokia 7.1 Plus को ग्लोबली लॉंच करेगा 4th ओक्टोबर को ओर INDIA मे यह फोन 11th ओक्टोबर को लॉंच होगा। HMD Global ने invites भेजी है उनके न्यू लॉंच इवैंट के लिए।

Motorola ने अपने फोन MOTO E5 Plus मे 1000 Rs और MOTO X4 मे 3000 Rs॰ की कटोती की है।

BSNL ने अपने Postpaid ओर Broadband के कस्टमर के लिए 1 साल Amazon Prime Subscription का ऑफर दिया है। इस ऑफर को केवल वो कस्टमर जो postpaid Rs॰ 399 का और broadband Rs॰ 745 का ये इस से उपर का प्लान चलाते है वे ही प्राप्त कर सकते है। इस offer को लेने के लिए कस्टमर को BSNL की website पर जाके BSNL Amazon Offer के बैनर पे क्लिक कर के और अपने सारी डिटेल्स भर के इस ऑफर को प्राप्त कर सकते हैं।

US मे एक यूसर ने Chromecast 3rd जेनेरेशन खरीदा है जबकि इसका लॉंच इवैंट होना है 9th ओक्टोबर को New York मे।

Telegram जो की एक इंस्टेंट मेस्सजिंग एप्प है, ओर ये एप्प अपने एंड टु एंड एंक्रिप्शन feature से लेस है। एक सेक्युर्टी रेसर्चर ने पाया की जब भी यूसर वॉइस कॉल करता है तो ये एप्प पब्लिक ओर प्राइवेट आईपी लीक करती है।

Huawei ने अपने न्यू Y9 (2019) मोडेल को चाइना मे लॉंच कर दिया है। ये फोन 4 कैमरा एंड 710 Kirin प्रॉसेसर के साथ आयेगा, अभी तक इसके दाम की घोसणा नही हुई है।

Oppo स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जल्द ही India मे अपना रेसर्च अँड डेव्लपमेंट सेंटर हैदराबाद मे खोलेगी।

सैमसंग ने अपने फोन J6 के दामों मे कटोती की है ओर यह फोन अब Rs॰12490 मे मिलेगा।

एयरटेल ने न्यू रीचार्ज को लॉंच किया है कुछ स्टेट के लिए ही, जिसमे यूसर को Rs॰181 के रीचार्ज पे 3GB डेलि डाटा और अनलिमिटेड काल्स अँड 100 एसएमएस पर डे मीलेंगे पूरे 14 डेज़ के लिए।

एपल का न्यू फोन आईफोन XS मे चार्जिंग प्रोब्लेम पायी गई है। यह प्रोब्लेम अभी तक कुछ ही सेटों मे पायी गई है।

EU ने फेस्बूक पे 1.63 बिल्यन का फ़ाइन की घोसणा की है। यह फ़ाइन फेस्बूक मे जो न्यू डाटा ब्रीच हुआ था उसकी के लिए किया गया है।

गूगल के यूट्यूब पर हाउ टु हेक फेस्बूक के विडियो को होस्ट हो रहा है।


आज के लिए इतना ही, प्लीज कमेंट अगर कोई गलती हो या कोई सुझाव।
ध्न्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

NEW Online Series English And Hindi in Amazon Prime, Netflix, HotStar (Review of Netflix Sacred Games)

Airtel Free Unlimited Hello Tunes or Caller Tunes

My First Blog