Posts

TECH News 39 (13 Malware Apps in Play store, Mi Mix 3 with 5G, YouTube Ad Pods, Huawei Mate 20 Pro, Nokia Mobile With Insurance, Snapdragon 8150)

Image
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News है – Qualcomm अपने न्यू Snapdragon प्रॉसेसर 8150 को जल्द ही लॉंच कर सकती है , कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह लॉंच 4 दिसम्बर 2018 को हवाई ( Hawaii ) मे हो सकता है। यह अपने न्यू ग्राफिक प्रॉसेसर adreno 640 के साथ आयेगा , aur  5 G सपोर्ट के साथ भी लॉंच हो सकता है।                                                                                                                   Image Credit: Twitter/ Lukas Stefanko   गूगल ने अपने आंड्रोइड प्ले स्टोर से 13 एप्प्स को हटाया है जो की मालवेर थी , इन एप्प्स को लगभग 5 लाख से भी जादा बार डाउनलोड किया गया था। यह एप्प्स डाउनलोड होने के बाद बिना किसी इजाजत के कोई भी एप्प्स डाउनलोड कर लेती थी।                                                                                                                                         Image Credit: Weibo Xiaomi के प्रेसिडेंट ने एक फोटो जो Mi Mix 3 की है अपलोड की है जिसमे दिख रहा है की यह फोन 5 G सपोर्ट करता है , Xiaomi ने इस फोन को ओक्टोबर मे लॉंच किया

Widevine Technology (क्या है यह और क्यूँ चाहिये आपको अपने मोबाइल में)

      नमस्कार दोस्तों आज में आपको एक टेकनोलोजी के बारे में बताऊगा जो की काफी लोगों को पता नही होगी और यह आप के लिए जरुरी है की नही, और साथ में आप लोगों को यह भी बताऊँगा की जब आप न्यू मोबाइल को खरीदते हैं तो यह आपके मोबाइल में होनी चाहिये या नही | इसको जानने के लिए आप को यह ब्लॉग पूरा पढना होगा नही तो आप को कुछ भाग समझ में आएगा और कुछ नही |      सबसे पहले इसके बारे में जानने से पहले आप लोगों को यह जानना जरुरी है की इसकी जरुरत क्यूँ पड़ी | आप सभी लोग जानते हैं की आजकल हर कुछ काम आप अपने मोबाइल पर ही मिल कर सकते हो जैसे, फ़ोन का बिल भरना हो या पानी का बिल या फिर बिजली का, और तो और अब तो आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और पैसों के लेनदेन से लेके और बैंक अकाउंट डेबिट कार्ड से कितना खर्चा हुआ है ये सब आप अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं | अब तो इतनी नयी तकनीक आ गयी है की आप अपने मोबाइल पर यूज़ होने वाले सिम के नंबर से ही ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हो |       इसका मतलब है की अब आप को कहीं भी जाने की जरुरत नही है किसी भी चीज़ के लिए सब आप के मोबाइल या फ़ोन पर ही हो सकता है | तो फि

Google Event (Google Pixel 3, Google Pixel Slate, Google Home Hub and Pixel Stand)

Image
नमस्कार दोस्तों Google ने कल अपने एक इवैंट मे कुछ न्यू डिवाइस ओर न्यू फोन लॉंच किया, और आज मे उनके बारे मे कुछ जानकारी अपने ब्लॉग पर दे रहा हूँ। Google Pixel 3 & Pixel 3 XL फोन पिक्सेल 3 ओर XL , यह फोन केवल एक कैमरा के साथ आता है जो की आजकल का ट्रेंड नही है, क्यूंकी आजकल 2 या 3 या उस से भी जादा कैमरा आप के मोबाइल के बॅक साइड या फ्रंट साइड मे होता है। ओर न ही इसमे कोई इंडिस्प्ले फिंगेरप्रिंट सेन्सर है जो की आजकल काफी चल रहा है, फिर भी गूगल ने अपने इवैंट मे अपने इस नए फोन के कैमरा को Iphone के कैमरा से भी अच्छा बताया है। इस फोन मे एक न्यू सेक्युर्टी चिप लगाई गई जिस से आपके सारे पासवर्ड ओर ऑपरेटिंग सिस्टम सिक्युर रहेंगे। इस फोन को आप भारत मे 11th ओक्टोबर से Flipkart से Preorder कर सकते हैं, Flipkart ओर भी काफी ऑफर इस फोन के साथ दे रही हैं, ज्यादा जानकारी आप फ्लिपकार्ट के वैबसाइट पर जाके ले सकते हैं। बाकी इसकी सारी टेक्निकल जानकारी मे लिख रहा हूँ।  Processor - Snapdragon 845  2.5Ghz + 1.6Ghz 64 Bit Octa-Core and Adreno 630 GPU, with M Security with Pixel Visual Core. Ra

TECH News 38 (Face Recognition Soon In Indian Airports, Google Assistant Will book Cab, Iphone Earpiece Issue, Yahoo Chat Application)

Image
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News है – भारत जल्द ही फ़ेस से पहचानने वाली टेक्नालजी को Airports पे लॉंच करेगा , जिस से यूसर को अपने आइडैनटिटि कार्ड को ले जाने की जरूरत नही पड़ेगी बस एक बार यूसर को अपने डॉक्युमेंट्स अपडेट करने होंगे उसके बाद एक नंबर यूसर को दिया जाएगा ओर उसी नंबर से फ़ेस को डिवाइस चेक करेगा ओर आपको एंट्री मिल जाएगी। यह सुविधा अगले साल तक मुख्य Airports पे आ जाएगी। गूगल असिस्टेंट अब ola, uber ओर अन्य कंपनी की कार को रेंट पे बूक कर सकेगा। गूगल असिस्टेंट की यह सुविधा Android ओर IOS   दोनों मे मिलेगी ओर कोई भी डिवाइस जो की गूगल असिस्टेंट काम मे लेता हो वो यूसर को कार रेंट या CAB बूकिंग करने मे हेल्प करेगा , यही नही यह कार रेंट भी बताएगा और इंतज़ार का समय भी बताएगा। Apple के नए फोन Iphone XS ओर XS MAX  की प्रॉब्लेम्स खतम ही नही हो रही हैं , अभी कुछ दिनो पहले ही चार्जिंग प्रोब्लेम आ रही थी और अब कुछ यूसर का कहना है की फोन के EarPiece स्पीकर अचानक ही बंद हो जा रहे हैं फिर अपने आप ऑन भी हो जा रहे हैं , यह प्रोब्लेम कभी कभार हो रही है पर इसको सॉफ्टवेर अपडेट के

TECH News 37 (Airtel Netflix Offer, Sony & Xiaomi New Bluetooth Speaker, Google Project Stream, Realme Phone Game Championship, OnePlus 6T new teaser)

Image
नमस्कार दोस्तों आज की टेक न्यूज़ है – एयरटेल अपने पॉस्टपेड यूसर के लिए नेट्फ़्लिक्स का 3 महीने का फ्री सब्स्क्रिप्शन प्लान लाया है जिसमे Rs ॰499 ओर इस से उपर वाले यूसर को यह सुविधा मिलेगी। सोनी ने अपना न्यू SRS-XB01 एक्सट्रा बास्स स्पीकर भारत मे लॉंच किया है जिसमे माइक्रोफोन भी लगा हुआ है ओर यह यूसर को 6 घण्टे का बैकप देगा , इसकी कीमत Rs ॰ 2590 है ओर ये 1 st ओक्टोबर से मिलेगा। वन प्लस 6 T का न्यू विडियो लॉंच किया है जिसमे लगता है की यह फोन बेज़ेल लेस फोन होगा , अपने पिछले विडियो मे कंपनी ने दिखाया था की यह फोन ऑन डिस्प्ले फिंगेरप्रिंट के साथ आयेगा। एलजी ने कुछ न्यू स्पीकर लॉंच किए है जो की एआई ओर गूगल के अनरोइड वन के साथ आएंगे , ओर इनकी कीमत होगी , एलजी पीके3 Rs ॰10990 , पीके5 Rs ॰ 14990 , पीके7 Rs ॰22990 , ओर  Xboom AI ThinQ डबल्यूके7 Rs.27990 मे मिलेगा। Xiaomi ने अपना न्यू ब्लुटूथ स्पीकर लॉंच किया है जो की यूसर को 6 घण्टे का बैकप देगा ओर इसकी कीमत केवल Rs ॰799 होगी। Honor ने अपने फोन Honor Play का न्यू कलर लॉंच किया जो की है ultraviolet ओर ये 4 जी