Widevine Technology (क्या है यह और क्यूँ चाहिये आपको अपने मोबाइल में)



      नमस्कार दोस्तों आज में आपको एक टेकनोलोजी के बारे में बताऊगा जो की काफी लोगों को पता नही होगी और यह आप के लिए जरुरी है की नही, और साथ में आप लोगों को यह भी बताऊँगा की जब आप न्यू मोबाइल को खरीदते हैं तो यह आपके मोबाइल में होनी चाहिये या नही | इसको जानने के लिए आप को यह ब्लॉग पूरा पढना होगा नही तो आप को कुछ भाग समझ में आएगा और कुछ नही |

     सबसे पहले इसके बारे में जानने से पहले आप लोगों को यह जानना जरुरी है की इसकी जरुरत क्यूँ पड़ी | आप सभी लोग जानते हैं की आजकल हर कुछ काम आप अपने मोबाइल पर ही मिल कर सकते हो जैसे, फ़ोन का बिल भरना हो या पानी का बिल या फिर बिजली का, और तो और अब तो आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और पैसों के लेनदेन से लेके और बैंक अकाउंट डेबिट कार्ड से कितना खर्चा हुआ है ये सब आप अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं | अब तो इतनी नयी तकनीक आ गयी है की आप अपने मोबाइल पर यूज़ होने वाले सिम के नंबर से ही ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हो |

      इसका मतलब है की अब आप को कहीं भी जाने की जरुरत नही है किसी भी चीज़ के लिए सब आप के मोबाइल या फ़ोन पर ही हो सकता है | तो फिर मूवीज या टीवी सीरियल भी आप अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं, हाँ बिलकुल देख सकते हैं आप आज YouTube पर फ्री में जो मूवीज या टीवी सीरियल आते हैं उनको आसानी से YouTube पर देख सकते हो | यंहा पर आप को ये समझना होगा की फ्री में आने वाले सभी चाहे वह कंटेंट किसी भी कुअलिटी में हो, यंहा कुअलिटी का मतलब है जो कंटेंट है वह SD (standard definition जो 720P से कम) में है या HD (high definition जो 720P से अधिक) मे है, SD और HD के बारे में अपने नेक्स्ट ब्लॉग में बताऊँगा, आपको यंहा पर इतना समझने की जरुरत हैं की HD के जो विडियो आप देखेंगे उसमे आपको विडियो में अलग ही डिटेल मिलेगी, अभी केवल आप को इतना ही समझना है, वैसे में आपको यह भी बता दूँ की HD में भी अलग अलग प्रकार होते हैं जैसे HD और Full HD, अब तो नई तकनीक आ गई 4K की और 4K HDR और Ultra HDR (जैसे के मेने उपर भी लिखा है इन सब के बारे में, मे आप लोगों को अपने नेक्स्ट ब्लॉग में बताऊँगा) | तो में आप लोगों को बता रहा था की जो भी फ्री कंटेंट है आप इन्टरनेट पर आसानी से किसी भी resolution में देख सकते हैं किसी भी डिवाइस पर | 

      लेकिन अगर जो कंटेंट जो की फ्री नही है और आप उसको किसी पेड कंटेंट को देखना चाहते हैं तो आप लोग उसको कैसे देखते हैं और क्या तकनीक है उसके बारे में मे आप लोगों को बताऊँगा | किसी भी विडियो को चाहे वो एक मूवी हो या फिर टीवी सीरियल इन सब के डिजिटल राइट्स होते हैं जिसको आप लोग किसी मोबाइल एप्प या सॉफ्टवेर में मदत से देख सकते हैं, लेकिन इन सबको सही तरीके से रखने के लिए एक सिस्टम है जिसको कहते हैं DRM (डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट) यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसे से कॉपीराइट प्रोटेक्शन होता है, आसान भाषा में कहू तो एस सिस्टम से जिस से डिजिटल मीडिया  को गलत तरीके देखे जाने और और उसको किसी के द्वारा कॉपी रोकने में मदत करता हैं |

      अब बात आती है Widevine की यह एक टेक्नोलॉजी  है जो  DRM को सहायता प्रदान करता है उस पेड कंटेंट को मोबाइल में किस कुअलिटी में या कहूँ किस resolution यानि HD या SD में दिखाए और साथ ही साथ यह इस कंटेंट को सुरक्षा प्रदान करता है एन्क्रिप्शन के जरिये, जिस से इस पेड कंटेंट को फ्री में या चोरी करके ना देखा जा सके, या में इसको आसान भाषा में कहू की widevine किसी भी डिजिटल मीडिया या कंटेंट को किसी भी डिवाइस में सुरक्षित तरीके से और सही तरीके से देखने में सहायता देता है | यह मोबाइल के आलावा टीवी सेटअप बॉक्स या  एप्प्स किए जरिये किसी भी डिवाइस में कोई भी डिजिटल मीडिया को सहायता देता है उसको सही तरीके से प्रसारित करने की |

      Widevine में कई प्रकार भी होते हैं, या कहू सिक्यूरिटी लेवल होते हैं जैसे लेवल 1, 2 और 3, जिस से कोई डिवाइस किसी मीडिया को किस resolution को दिखा सके | जैसे मेने पहले भी बताया है की यह मीडिया या कंटेंट को सुरक्षित भी करता है, इसमें 3 सिक्यूरिटी लेवल होते हैं, ये अलग अलग तरीके से कंटेंट को सुरक्षित रखते हैं, लेवल 1 वाले सिक्यूरिटी लेवल जिस मोबाइल या डिवाइस में होता है वही HD कंटेंट को दिखा सकता है, लेवल 3 का सिक्यूरिटी में आप केवल SD कंटेंट ही देख सकते हैं | जैसे Mi के POCO फ़ोन को लेके काफी बातें सामने आई थी की यह फ़ोन Netflix के  HD या फुल HD कंटेंट को सपोर्ट नही करता हैं जबकि इसकी डिस्प्ले फुल hd+ डिस्प्ले है, असल में इस फ़ोन में Widevine का सिक्यूरिटी लेवल है वह L3 है जिसकी वजह से इस फ़ोन में hd और फुल hd के विडियो केवल SD में ही देखे जा सकते हैं, मुझको जहाँ तक पता हैं जैसे Mi का POCO फ़ोन और अन्य फ़ोन जैसे Mi A2, 6 pro, Mix 2, Max 2, Note 5, Note 5 pro, Vivo का V11 pro,  Honor  के फ़ोन जैसे 9N, Play, और 10 में लेवल 3 की सिक्यूरिटी है जिस से इन फ़ोनों में hd कंटेंट को नही देखा जा सकता जो की पेड या जो मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ आते है | लेकिन इसका मतलब ये नही की आप YouTube के hd विडियो भी नही देख पायेंगे, जहाँ तक मुझको पता है YouTube पर आप hd विडियो देख सकते हैं, लेकिन सिर्फ फ्री विडियो |

      Widevine की इस तकनीक आप किसी OTA अपडेट या किसी अन्य अपडेट के द्वारा सही नही कर सकते है, जहाँ तक मुझे पता हैं | तो आप लोगो को अब पता चल गया होगा की Widevine क्या है और क्या आप को इसकी जरुरत है आपके मोबाइल पर, मेरी अपनी राय में मुझे इसकी जरुरत है क्यूंकि में Netflix और Amazon Prime Video जैसे पेड एप्प्स का इस्तेमाल करता हु, क्या आप करते हैं अगर करते हैं तो फ़ोन लेने से पहले अपने फ़ोन की सारी जानकारी जरुर लेना | मेने कुछ फ़ोनों  के बारे में बताया है उपर जो widevine L3 सिक्यूरिटी लेवल इस्तेमाल करते हैं, जिनके बारे में अभी तक में जानता हूँ, अगर कोई त्रुटी हो तो प्लीज नीचे कमेंट कीजियेगा |

धन्यवाद|

Comments

Popular posts from this blog

Airtel Free Unlimited Hello Tunes or Caller Tunes

My First Blog

NEW Online Series English And Hindi in Amazon Prime, Netflix, HotStar (Review of Netflix Sacred Games)