Posts

TECH News #48 (Avenger 4 Trailer, Google ALLO Shutting Down, Discount on Mi Phones, Pixel 3 Referral Offer , Meizu POP & Meizu EP52 Lite Bluetooth Headphone, Messenger Lite Update, Google Waymo Launch, Zomato Food Delivery With Drones)

Image
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अश्वनी और आज की Tech News है – कुछ सूत्रों के अनुसार Avenger 4 का ट्रेलर इस शुक्रवार यानि की 7 दिसम्बर को लॉंच हो सकता है , इस से पहले ये लॉंच रुक गया था और आगे बढ़ा दिया गया था क्यूंकी अमेरिका के 41 वें राष्ट्र-पति की आकस्मक मृत्यु हो गयी थी। यह मूवी मई 2019 मे आएगी। Apple ने अपने IOS का नया वरजन 12.1.1 जारी कर दिया है अपने कुछ एलीजीबल डिवाइस के लिए , इसमे कुछ नए फिचर ओर कुछ सुधार किए गए हैं। टेलीकॉम डिपार्टमेंट इंतज़ार कर रहा है की कब लॉं मिनिस्टरी हाँ कहे और कानून या मानक तय करे उसके बाद उनका उनका पालन कर फ्लाइट मे इंटरनेट दे सके यात्रियों को। Mi के कुछ फोनों पर जैसे पोकों F1, रेडमी 6 A, मी A2, रेडमी नोट 5 प्रो जैसे फ़ोनस फ्लिपकार्ट , mi . com और अमेज़ोन पर लगी हुई सेल मे डिस्काउंट पर मिल रहे है। गूगल अपनी ऐलों मेस्सेजिंग एप्प को बंद कर रहा है , और यूसर जो भी इस को यूज़ करते हैं , अपनी चैट हिसटरि को एक्सपोर्ट और अपने डाटा को कॉपी कर लें , यह एप्प मार्च 2019 तक चलेगी। Meizu ने अपने Meizu POP और Meizu EP52 लाइट ब्लूटुथ हैडफोनों

TECH News 47 # (Mi's 'I love Mi' Sale, OnePlus 6T Mclaren Editon, Vivo Nex 2, Flipkart Big Shopping Days, Note 9 One UI, YouTube Auto Play On Home, Meizu New Phones, Chrome 71)

Image
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अश्वनी और आज की Tech News हैं – फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेस सेल कल यानि 6 th दिसम्बर से शुरू हो जाएगी और 8 th दिसम्बर तक चलेगी , इसमे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमस पर और मोबाइल पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही मे  HDFC बैंक कार्ड यूसरस को 10% का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन मे अपनी तरफ से एक सुझाव दूंगा की कोई भी आइटम अगर आप खरीदते हैं तो कैश ऑन डेलीवेरी का ऑप्शन ही लेना , ना की 10% एक्सट्रा डिस्काउंट, कहीं लेने के बाद आपको उस आइटम का इंतज़ार करना , मेरे साथ ऐसा हो चुका है ,  मुझे  लगभग 20 दिनो तक इंतज़ार करना पड़ा और उसके बाद उस आइटम को कैन्सल ही करना पड़ा। OnePlus 6T की Mclaren Edition की प्री रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुकी है Amazon India की वैबसाइट पर। ISRO ( इंडिया स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन ) ने आज भारत के सबसे भारी सेटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉंच कर दिया है। Asus के मैक्स प्रो M2 ओर मैक्स M2 की कीमत उसके लॉंच से पेहले ही लीक हो गयी है ,  जंहा  M2 मिलेगा 12000 से 15000 रुपये के बीच मे और मैक्स प्रो M2 की कीमत हो सकती है , 22000 से 25000 र

TECH News # 46 (Google Pixel 3 & XL OS Update, OnePlus 6T OS Update, Vodafone 100% Cashback Offer, Samsung Note 9 One TB Offer, Sale in Amazon & Flipkart, New Feature in Skype, Meizu New Phone Launch)

Image
नमस्कार दोस्तों मे हूँ अश्वनी और आज की Tech News हैं – वोडाफ़ोन लाया है अपने प्रीपैड ग्राहको के लिए 100% केशबेक अपने कुछ अनलिमिटेड वाले पेक्स पर जो हैं , रुपये 399 , 458 , 509। ये जो केशबेक मिलेगा वो केशबेक वाउचर के रूप मे आपके वोडाफ़ोन एप्प पर आ जाएगा ओर , आगे जब भी यूसर वही रीचार्ज या उस से उपर का रीचार्ज करेगा तो आपको उस रीचार्ज पर डिस्काउंट मिलेगा। ओपो का A5 फोन जो की अगस्त मे लांच हुआ था और जिसकी कीमत थी रुपये 14999 अब भारत मे इसकी कीमत को घटा दिया गया है और अब यह फोन रुपये 13990 मे मिल रहा है। Meizu का बजेट फोन C9 भारत मे लॉंच होगा 5 दिसम्बर को यह फोन अन्य जो दूसरे फोन इस दिन लॉंच हो रहे है M16th ओर M6T उनके साथ ही यह लॉंच होगा  और Amazon पर मिलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 के quarter 3 मे सैमसंग कंपनी की सेल मे लगभग 14% की कमी हुई है , जबकि Huawei ने 43% तक की ग्रौथ की है , और साथ ही एपल ने भी 0.7% की ग्रौथ की है। इसके अलावा वेयरबेल डिवाइस मे Xiaomi ने Apple को पीछे छोड़ दिया है , इस quarter मे Xiaomi ने Apple से जियादा वेयरबेल डिवाइस को बेचा है। Asus

TECH News # 45 (Huawei Mate 20 Pro, BSNL New Plan, Airtel Rs.23 Recharge, JioSaavn App, Flipkart Big Shopping Days, Google Play Store Best 2018)

Image
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News हैं – गूगल ने अपने आंड्रोइड प्ले स्टोर की सबसे बड़िया 2018 की एप्प्स , बुक्स , गेम्स , म्यूजिक , मूवीस , टीवी शो के नामों को बताया है , बेस्ट गेम PUBG यूसर चॉइस मे आया है , बेस्ट मूवीस मे Black Panther, Justice League, Deadpool 2 नाम है। Vivo Nex 2 मोबाइल के एक विडियो मे तीन कैमरा , दुएल डिस्प्ले , इन-डिस्प्ले फिंगेरप्रिंट दिख रहा है , चाइना मे इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। यह फोन 11 दिसम्बर को लॉंच हो सकता है और 10 जीबी रेम के साथ आ सकता है। OnePlus ने कहा है की वे अपनी कंपनी का दुनिया का सबसे बड़ा रिसर्च अँड डेवेलोंपमेंट सेंटर भारत मे हैदराबाद मे खोलने की सोच रहे हैं। Huawei का नया फोन Nova 4 17 दिसम्बर को लॉंच होने वाला है , और   इसका मुख्य फिचर होगा एक छोटा सा छेद सेलफ़ी कैमरे के लिए  जो की डिस्प्ले मे होगा।  फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेस सेल स्टार्ट होगी 6 दिसम्बर से , ओर इस सेल मे फोन पर होने वाली छूटों के बारे मे बताया गया है , जियादा  जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट की वैबसाइट पर जायें। जियो ने अपनी Saavn म्य

TECH News # 44 (DND App for Iphone, Nokia 8.1, Apple Music For Amazon Echo, Hathway New Broadband Plans)

Image
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News हैं – TRAI ( टेलीकॉम रेगुलरटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया )  ने आखिरकार डीएनडी एप्प लॉंच कर दिया है  Iphone  यूसरस के लिए ,  और यूसरस इसको एप्पल के एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।                                                                                      Image Credit: Gadgets.Ndtv नोकिया 8.1 अब लॉंच 10 दिसम्बर को होगा पहले ये 6 दिसम्बर को लॉंच होने वाला था ।  नोकिया 7.1 और नोकिया 8.1 दोनों 6 दिसम्बर को लॉंच होने वाले थे लेकिन नोकिया 7.1 को पहले ही लॉंच कर दिया। एपल म्यूजिक जल्द ही Amazon Echo स्पीकर्स के लिए लॉंच होगा , और लॉंच डेट हो सकती है 17 दिसम्बर। Zomato इस हफ्ते अपनी ऑनलाइन फूड डेलीवेरी सर्विस को 30 नये शहरों के लिए लॉंच करेगी , अभी तक Zomato लगभग 75 , 000 रेस्तोरेंट को अभी तक अपनी सर्विस मे जोड़ चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला के नए फोन मोटों G7 मे 5000 mAH की बैटरि हो सकती है। Hathway ने अपने कुछ नए प्लान लॉंच किए हैं जिसमे एक प्लान 649 रुपये का है जिसमे 125 Mbps की स्पीड मिलेगी बिना FUP लिमिट के , कंपनी

TECH News # 43 (Nokia 7.1, Philips Led TD, Meizu New Phone, BSNL Strike, OnePlus 6T Pixel Static Issue)

Image
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News हैं – Philips कंपनी ने अपने एलईडी टीवी लॉंच कर दिये हैं , स्टार्टिंग प्राइस है रुपये 9999 और सबसे महंगे टीवी की प्राइस है 1 , 49 , 990 रुपये। Meizu स्मार्टफोन कंपनी 5 दिसम्बर 2018 अपना फ्लेगशिप फोन M16th और मिड रेंज फोन 6 T को लॉंच करेगी , और साथ मे ही एक अन्य मिड रेंज फोन भी लॉंच कर सकती है , अभी इसके बारे मे ज्यादा जानकारी नही मिल पाई है। फ़ेसबूक ने शुक्रवार को भारत मे विडियो बनाने वालों के लिए Ad ब्रेक टूल को लॉंच कर दिया है , ताकि विडियो बनाने वाले इस से कुछ पैसे कमा सके। US आर्मी ने माइक्रोसॉफ़्ट को 480 मिल्यन डॉलर का कांट्रैक्ट दिया , जिसमे माइक्रोसॉफ़्ट US आर्मी के लिए HoloLens AR हेड्सेट बनाएगा , जिस से वे लड़ाई मैदान मे होने वाली दिक्कतों का सामना अरुगेमेंट रिऐलिटि के साथ कर आने वाली दिक्कतों को सही कर सकें। व्हात्सप्प आंड्रोइड पर जल्द ही नया अपडेट आयेगा जिस से यूसर टेक्स्ट मैसेज का प्रीव्यू देख सकते हैं। रियल मी 1 के लिए कलर ओएस का 5.2 स्टेबल अपडेट आया है ,  और यूसर इसको जल्द ही अपने मोबाइल पर लाने के लिए अपने मोबाइल