TECH News # 44 (DND App for Iphone, Nokia 8.1, Apple Music For Amazon Echo, Hathway New Broadband Plans)
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News हैं –
TRAI (टेलीकॉम रेगुलरटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने आखिरकार डीएनडी एप्प लॉंच कर दिया है Iphone यूसरस के लिए, और यूसरस इसको एप्पल के एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Image Credit: Gadgets.Ndtv
नोकिया 8.1 अब लॉंच 10 दिसम्बर को होगा पहले ये 6 दिसम्बर को लॉंच होने वाला था। नोकिया 7.1 और नोकिया 8.1 दोनों 6 दिसम्बर को लॉंच होने वाले थे लेकिन नोकिया 7.1 को पहले ही लॉंच कर दिया।
एपल म्यूजिक जल्द ही Amazon Echo स्पीकर्स के लिए लॉंच होगा, और लॉंच डेट हो सकती है 17 दिसम्बर।
Zomato इस हफ्ते अपनी ऑनलाइन फूड डेलीवेरी सर्विस को 30 नये शहरों के लिए लॉंच करेगी, अभी तक Zomato लगभग 75,000 रेस्तोरेंट को अभी तक अपनी सर्विस मे जोड़ चुका है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला के नए फोन मोटों G7 मे 5000 mAH की बैटरि हो सकती है।
Hathway ने अपने कुछ नए प्लान लॉंच किए हैं जिसमे एक प्लान 649 रुपये का है जिसमे 125 Mbps की स्पीड मिलेगी बिना FUP लिमिट के, कंपनी ने इसके आलावा 5 अन्य अलग अलग स्पीड के नए प्लान भी लॉंच किए हैं।
Image Credit: Gadgets.Ndtv
सैमसंग के नए A8 फ़ोन मे
यूसरस को 3.5 एमएम का हैडफोन जैक नही मिलेगा, और इसमे नया Infinity-O डिस्प्ले
होगा ये कन्फ़र्म हो गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार वे डिवाइस जो पहने जाते हैं यूसरस के द्वारा जैसे वॉच, फिटनेस्स बेंड और अन्य, अगले साल 2019 मे सेल का 225 मिल्यन का आकडा छु लेंगे।
आज के लिए इतना ही,
किसी सुझाव के लिए कमेंट करे।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment