TECH News #48 (Avenger 4 Trailer, Google ALLO Shutting Down, Discount on Mi Phones, Pixel 3 Referral Offer , Meizu POP & Meizu EP52 Lite Bluetooth Headphone, Messenger Lite Update, Google Waymo Launch, Zomato Food Delivery With Drones)
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अश्वनी
और आज की Tech News
है –
कुछ सूत्रों के अनुसार Avenger 4 का ट्रेलर इस शुक्रवार यानि की 7 दिसम्बर को लॉंच हो सकता है, इस से पहले ये लॉंच रुक गया था और आगे बढ़ा दिया गया था क्यूंकी अमेरिका के 41 वें राष्ट्र-पति की आकस्मक मृत्यु हो गयी थी। यह मूवी मई 2019 मे आएगी।
Apple ने अपने IOS का नया वरजन 12.1.1 जारी कर दिया है अपने कुछ एलीजीबल डिवाइस के लिए, इसमे कुछ नए फिचर ओर कुछ सुधार किए गए हैं।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट इंतज़ार कर रहा है की कब लॉं मिनिस्टरी हाँ कहे और कानून या मानक तय करे उसके बाद उनका उनका पालन कर फ्लाइट मे इंटरनेट दे सके यात्रियों को।
Mi के कुछ फोनों पर जैसे पोकों F1, रेडमी 6A, मी A2, रेडमी नोट 5 प्रो जैसे फ़ोनस फ्लिपकार्ट, mi.com और अमेज़ोन पर लगी हुई सेल मे डिस्काउंट पर मिल रहे है।
गूगल अपनी ऐलों मेस्सेजिंग एप्प को बंद कर रहा है, और यूसर जो भी इस को यूज़ करते हैं, अपनी चैट हिसटरि को एक्सपोर्ट और अपने डाटा को कॉपी कर लें, यह एप्प मार्च 2019 तक चलेगी।
Meizu ने अपने Meizu POP और Meizu EP52 लाइट ब्लूटुथ हैडफोनों की कीमतों का खुलासा कर दिया है, POP बड टाइप है जो केस के साथ आता है जिसमे इन बड्स को चार्ज भी किया जा सकता है, और केस को वायरलेस्स्ली और वायर दोनों के साथ चार्ज किया जा सकता है, इसकी कीमत है 6,999 रुपये। वहीं EP52 लाइट नेकबैंड के साथ आता है और इसकी कीमत है 1.999 रुपये, दोनों हैडफोन Ipx5 वॉटर Resistance के साथ आते हैं। और ये इंडिया में कब तक आते है इसकी कोई सुचना नही दी है।
Image Credit: Gadgets.Ndtv
Zomato ने लखनऊ की एक कंपनी TechEagle को खरीद लिया है, जो आगे आने वाले दिनों मे फूड डेलीवेरी ड्रोनस की सहायता से करेगी।
Zomato ने लखनऊ की एक कंपनी TechEagle को खरीद लिया है, जो आगे आने वाले दिनों मे फूड डेलीवेरी ड्रोनस की सहायता से करेगी।
Mi पोकों F1 अब तक 700,000 यूनिट 3 महीने मे बेच चुका है, और अब यह फोन mi.com और फ्लिपकार्ट पर छूट पर मिल रहा है।
सैमसंग ने गैलक्सि नोट 9 का Alpine व्हाइट और गैलक्सि S9+ का Polaris ब्लू नाम के नये कलर वेरियंट भारत मे लॉंच कर दिये हैं।
गूगल ने भारत मे अपने Pixel 3 फोन के लिए रेफेरल प्रोग्राम शुरू किया है जिमसे यूसर को 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा और जो रेफ़र करेगा उसको 2,000 रुपये के फ्लिपकार्ट वाउचरस मीलेगें। यह ऑफर केवल फ्लिपकार्ट पर मिलेगा वो भी केवल 24 दिसम्बर 2018 तक।
Facebook Messenger Lite वरजन को GIF का सपोर्ट मिल गया है, इसमे कुछ नए फिचर भी जोड़े गए हैं, और कुछ सुधार भी किये गये है।
OnePlus ने कन्फ़र्म किया है की उनका अगला फ्लेगशिप फोन पर Snapdragon 855 का प्रॉसेसर लगा होगा और, UK मे अपना पहला 5G फोन लॉंच करेंगे।
Sony Xperia XZ4 शायद पहला फोन होगा जो Sanpdragon 855 प्रॉसेसर के साथ आयेगा।
गूगल ने अमेरिका की पहली कॉमरसीयल सेल्फ ड्राइविंग टॅक्सी WAYMO को लॉंच कर दिया है।
आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए कमेंट करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment