TECH News # 43 (Nokia 7.1, Philips Led TD, Meizu New Phone, BSNL Strike, OnePlus 6T Pixel Static Issue)
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News हैं – Philips कंपनी ने अपने एलईडी टीवी लॉंच कर दिये हैं , स्टार्टिंग प्राइस है रुपये 9999 और सबसे महंगे टीवी की प्राइस है 1 , 49 , 990 रुपये। Meizu स्मार्टफोन कंपनी 5 दिसम्बर 2018 अपना फ्लेगशिप फोन M16th और मिड रेंज फोन 6 T को लॉंच करेगी , और साथ मे ही एक अन्य मिड रेंज फोन भी लॉंच कर सकती है , अभी इसके बारे मे ज्यादा जानकारी नही मिल पाई है। फ़ेसबूक ने शुक्रवार को भारत मे विडियो बनाने वालों के लिए Ad ब्रेक टूल को लॉंच कर दिया है , ताकि विडियो बनाने वाले इस से कुछ पैसे कमा सके। US आर्मी ने माइक्रोसॉफ़्ट को 480 मिल्यन डॉलर का कांट्रैक्ट दिया , जिसमे माइक्रोसॉफ़्ट US आर्मी के लिए HoloLens AR हेड्सेट बनाएगा , जिस से वे लड़ाई मैदान मे होने वाली दिक्कतों का सामना अरुगेमेंट रिऐलिटि के साथ कर आने वाली दिक्कतों को सही कर सकें। व्हात्सप्प आंड्रोइड पर जल्द ही नया अपडेट आयेगा जिस से यूसर टेक्स्ट मैसेज का प्रीव्यू देख सकते हैं। रियल मी 1 के लिए कलर ओएस का 5.2 स्टेबल अपडेट आया है , और यूसर इसको जल्द ही अपने मोबाइल पर लाने के लिए अपने मोब...