TECH News 40 (Huawei Mate 20 Pro, Samsung Folding Phone, Vivo Nex 2, Nokia Event, LG New 16 Cameras Patent)
नमस्कार दोस्तों आज की Tech News है –
Huawei का नया फ़ोन Mate 20 Pro भारत में लांच हो गया है, और
इसकी शुरुवाती कीमत हैं 69990 रुपये जिसमे आपको 6 जीबी के रेम और 128 जीबी की
स्टोरेज मिलेगी, और रूपये 71990 कीमत वाले फ़ोन में आपको 8जीबी के रेम और 256जीबी
के स्टोरेज मिलेगी| इस फ़ोन में Huawei कंपनी के द्वारा बनाया गया नया प्रोसेसर
KIRIN 980 लगा है जो 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना है| इस फ़ोन की कुछ खास बातें
जैसे इसमें पीछे की साइड Leica का ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमे एक 40 (वाइड),
दूसरा 20 (अल्ट्रा वाइड), और तीसरा 8 MP (टेलीफ़ोटो) कैमरा दिया गया है, और आगे के ओर 24 MP(वाइड) का
कैमरा दिया गया है जो की एक 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा है, इसके आलावा इसमें इन-डिस्प्ले
फिंगरप्रिंट और वायरलेस चार्जिंग के साथ ही रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा
दी गयी है| इस फ़ोन में दुनिया का पहेला 7 NM प्रोसेसर लगा हुआ है और साथ ही दुनिया
का पहला फ़ोन है जो LTE CAT केटेगरी 21के
साथ आता है जो की 1733 Mbps तक की डाउनलोड की स्पीड दे सकता है|
सैमसंग अपने आने वाले नए फोल्डिंग फ़ोन को जो की गैलेक्सी फ्लेक्स (Galaxy Flex) या फिर सैमसंग
फ्लेक्स के नाम के साथ आयेगा, को जल्द ही लांच कर सकता है, और कुछ रिपोर्ट के अनुसार
इस फ़ोन की कीमत 1 लाख 35 हज़ार से लेके 1 लाख 81 हज़ार के बिच हो सकती है|
Picture Credit: Gadgets.Ndtv
विवो अपने नेक्स फ़ोन के बाद अब नेक्स 2 को लाने की तैयारी में
है जो की कुछ रिपोर्ट के अनुसार ड्यूल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा के साथ आयेगा, यह
फ़ोन आगे से बेज़ेल लेस (bezel less) होगा और सेल्फी के लिए पीछे डिस्प्ले के उपर
ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो की फ्रंट और रियर दोनो कैमरों का काम करेगा|
Picture Credit: Weibo
नोकिया अपने न्यू इवेंट जो की 6 दिसम्बर 2018 को है, उमसे अपने नए फ़ोन जैसे नोकिया 8.1,
7.1, 2.1 और शायद नोकिया 9 को लांच कर सकता है|
गूगल मैप्स का अपडेट लांच किया गया है जिसमे hashtags
सपोर्ट को जोड़ा गया है, इसको सबसे पेहेले एंड्राइड यूजरस के लिए अपडेट किया गया
है|
LG कंपनी ने एक पेटेंट लिया है जिसमे की एक फ़ोन में 16
कैमरे लगे हुए मिलेंगे, अब यह फ़ोन कब तक आता है इसका इंतज़ार है|
Picture Credit: USPTO
सैमसंग अपने नए आने वाले S10 5G मॉडल को 12 जीबी रेम और 1
टीबी स्टोरेज के साथ लांच कर सकता है|
सैमसंग अपने नए फ़ोन A8 को Infinity-O डिस्प्ले के साथ लांच
कर सकता है, इसमें snapdragon का 700 सीरीज का 710 प्रोसेसर लगा होगा, इस फ़ोन की
खास बात ये होगी ये पूरी तरह से बेज़ेल लेस फ़ोन होगा और आगे डिस्प्ले में केवल एक
छेद होगा जिसमे फ्रंट कैमरा लगा होगा|
Picture Credit: AllAboutSamsung
सैमसंग ने अपने फ़ोन S9 और S9+ को नए कलर पोलरिस ब्लू में
लांच किया है|
हॉनर ने 8X के नए रेड कलर के हैंडसेट मॉडल को भारत में लांच किया है जिसकी शुरुवाती कीमत है, रुपए 14999 जो की 4 जीबी रेम और 64 जीबी
स्टोरेज के साथ आता है, रुपए 16999 वाले फ़ोन में 6 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज
मितली है, और रुपए 18999 वाले फ़ोन में 6 जीबी रेम और 128 जीबी के स्टोरेज मिलती
है, इसमें huawei का Kirin 710 प्रोसेसर लगा है|
Comio फ़ोन कंपनी जो की चाइना की है वे अपने सारे ऑपरेशन
इंडिया में बंद कर रही है, और कस्टमर्स को जिन्होंने इस कम्पनी के फ़ोन लिए थे उनको
1 साल की आफ्टर सेल सर्विस देने के बाद भारत में अपने सभी काम बंद कर देगी|
आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए प्लीज कमेंट करें|
धन्यवाद|
Comments
Post a Comment