OnePlus 6T Review and Unboxing video
नमस्कार दोस्तों आज मे OnePlus के न्यू फोन 6T
का रिवियू करूंगा और बताऊंगा की इस
फोन मे क्या खास है ओर क्या अच्छा है। इस फोन के बारे मे जानने के लिए रिवियू को पूरा
पढ़ें।
Processor – Qualcomm Snapdragon 845, Octa-Core, 10 nm, up to 2.8 GHz, Within AIE
GPU – Adreno 630
RAM & Storage – 6जीबी/128जीबी, 8जीबी/128जीबी, 8जीबी/256जीबी ( RAM LPDDR4X, Storage UFS 2.1)
Camera Rear – Main Sony IMX 519 (16 MP with 1.22 um & F/1.7, OIS, EIS), Secondary Sony IMX 376K (20 MP with 1.0 um, F/1.7), with dual led flash
Rear Camera Video - 4K video at 30/60 fps, 1080P video at 30/60 fps, 720P at 30 fps, Super Slow motion 1080P Video at 240 fps & 720P at 480 fps
Rear Camera Feature – AI Scene Detection, Portrait Mode, Pro Mode, Night Mode, Time-Lapse, HDR, HQ, Studio Lighting, RAW Image
Camera Front - Sony IMX 371 (16 MP with 1.0 um, F/2.0, EIS)
Front Camera Video – 1080P at 30 fps, 720P at 30fps
Front Camera Feature – Portrait Mode, HDR, Screen Flash, Studio Lighting, Smile Capture, Face Retouching
Display – 6.41 inches with 2340 X 1080 pixels, 402 ppi, Optic Amoled, with 19:5:9 aspect ratio, 2.5D Corning Gorilla Glass 6
Sensor – In-Display Fingerprint सेन्सर, Hall, Accelerometer, Gyroscope, Proximity, RGB Ambient Light सेन्सर, Electronic Compass, सेन्सर Core
Ports – USB 2.0, Type-C, support standard Type-C Earphone, Dual नैनो SIM स्लॉट
Battery – 3700 mAH (non removable) Fast Charging (5V 4A)
Operating System – Oxygen OS based ऑन Android Pie
Network – Lte Cat 16 for DL & Cat 13 for UL, compatible with all major
network
Other Feature – Wi-Fi, Bluetooth 5.0, NFC, GPS, Glonass, BeiDou, Galileo
यह सभी मोबाइल की specification है, अब मे कुछ अच्छे ओर बड़िया फिचर हैं उनके बारे में बताऊंगा जो ये हैं, -
इस मोबाइल मे इन डिस्प्ले फिंगेरप्रिंट
सेन्सर दिया गया जो काफी अच्छा लगता है, ओर काफी फास्ट भी हैं लेकिन उतना फास्ट नही जितना अन्य मोबाइलओं मे लगा होता हैं क्यूंकी यह एक ऑप्टिकल फिंगेरप्रिंट सेन्सर है जो की डिस्प्ले के अन्दर लगा हुआ है, और इसमे कुछ
फिंगेरप्रिंट अनलॉक के एनिमेशन भी दिये हैं। आप फ़ेस लोक भी लगा सकते हैं जो की किसी
भी फोन से बहुत जादा तेज़ है। इस फोन मे जो बैटरि काफी अच्छी है, यह लगभग 1 से डेढ़ दिन
का बैटरि बैकप दे देती हैं जो मुझे मिला है (बाकी आप पर निर्भर करता हैं आप क्या क्या
करते हैं), मे इस फोन मे मूवीज, म्यूजिक ओर यूट्यूब के विडियो
ओर कुछ छोटे गेम्स खेलता हु। इसमे Dash
चार्जिंग दी गई हैं,
जो काफी तेज़ है ओर 0 से लेके 100% तक 1 घंटे 20 मिनट मे चार्ज कर देती हैं। यह फोन डुयल Volte सपोर्ट करता है, इस से आप इस फोन मे दो 4जी सिम एक साथ यूज़ कर सकते हैं।
अब कुछ इस फोन की कुछ अच्छी
बातें, इसका जो ऑपरेटिंग सिस्टम है काफी अच्छा है,
आप को स्टॉक आंड्रोइड की तरह ही लगेगा और काफी अच्छे फिचर के साथ आता है। कैमरा
भी अच्छा है मे कुछ इमेज को अपलोड करूंगा जिसमे आप देख सकते हैं कैसी कुअलिटी की हैं। OnePlus रेगुलरली अपडेट देता रेहता है, तो आप हमेशा अपडेट रहेंगे
इस फोन के साथ, इसका जो डिज़ाइन है एक दम बड़िया है, इस फ़ोन आगे भी ग्लास है
और पीछे भी ग्लास है आपको काफी अच्छा लगेगा फोन एक दम प्रीमियम लूक वाला है। विडियो
रिकॉर्डिंग मे OIS काफी अच्छा काम करता हैं,
ओर रिकॉर्डिंग साउंड भी काफी अच्छा आता हैं। इस फोन के कैमरा मे नाइट मोड दिया है जो काफी अच्छी इमेज
ले लेता है रात मे, ये फिचर पिक्सेल फोन के night साइट फिचर की तरह काम करता है।
सैंपल पिक्चर्स -
सैंपल पिक्चर्स -
अब कुछ वे बातें जो मुझे इस फोन मे अच्छी नही लगी, जैसे इसमे 3.5 एमएम हैडफोन जैक का ना होना, साउंड कोंट्रोलर से जब आप साउंड बढ़ाते हैं तो 0 से लेकर 50% साउंड तक आने पर साउंड काफी कम आता है जो की ना के बराबर है, हाँ लेकिंग 50 के बाद थोड़ा साउंड बढ़ जाता हैं और 100 पर आके काफी अच्छी साउंड आती है, इसको ओएस अपडेट मे सही किया जा सकता है। इसमे ना ही स्टीरियो स्पीकर हैं, डुयल स्पीकर होते तो काफी अच्छा होता। कैमरा की को इमेज हैं वे भी बड़िया हैं लेकिन बहुत अच्छि नही हैं। विडियो रिकॉर्डिंग मे OIS ओर EIS है लेकिन कब क्या यूस करना है ये निर्णय सॉफ्टवेर लेता हैं इसके लिए कोई सेटिंग नही दी गई है।
मैंने इस फोन का अन्बोक्सिंग विडियो भी बनाया है, जो की यह है, -
ये मेरा इस फोन का Review है – फोन काफी अच्छा है, फिचर भी काफी अच्छे हैं हाँ प्राइस थोड़ा महंगा लगता हैं, लेकिन प्रॉसेसर टॉप एंड है स्टोरेज मे भी UFS 2.1 दिया गया है, OIS सपोर्ट भी है, इन डिस्प्ले फिंगेरप्रिंट सेन्सर है, Amoled Display है, ओएस Oxygen जो की सबसे बेस्ट है इसमे मिल जाता है, जो इस प्राइस ओर specification के साथ नही मिल सकता अन्य फ़ोनों में। कुछ फोन हैं इसी प्रॉसेसर के साथ आते हैं ओर उनका कुछ प्राइस भी कम है, जैसे Asus Zenfone 5Z और Poco F1, लेकिन कुछ फिचर OnePlus 6T मे है वे उन फोनों मे नही मिल पातें हैं। मे इस फोन को 5 मे से 4.5 स्टार दूंगा, फोन काफी अच्छा है, ओर इस फोन को जरूर लेने को कहूँगा अगर आपके बजेट मे आता है तो।
इस फोन की प्राइस स्टार्ट होती है Rs.37999 जिसमे 6जीबी RAM ओर 128जीबी स्टोरेज मिल जाती हैं, 8जीबी ओर 128जीबी वाले फोन की प्राइस हैं Rs.41999 ओर सबसे जियादा Rs.45999 प्राइस के साथ आता हैं जिसमे 8जीबी ओर 256जीबी स्टोरेज मिल जाती है। कलर के भी 3 ऑप्शन हैं मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और थंडर पर्पल, यह फोन ऑनलाइन Amazon पर और ऑफलाइन कुछ चुनिन्दा स्टोरस पर ही मिल सकता है।
आज के लिए इतना ही,
अगर आपको यह Review अच्छा लगा हो तो प्लीज शेर करें,
और सुझाव के लिए प्लीज कमेंट करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment