TECH News #54 (Huawei Nova 4, Honor Band 4, Google Map Update, POCO F1 Redmi 5A MIUI10 Update, Redmi 7 Pro Spotted)
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है
अश्वनी और आज की Tech News हैं-
Huawei ने अपने नए फोन Nova 4 को चाइना मे लॉंच कर दिया है, इस फोन मे बेक मे 48 MP का कैमरा लगा हुआ है और साथ ही फ्रंट के कैमरे के लिए डिस्प्ले मे छोटा सा छेद है, इस फोन मे Kirin 970 प्रॉसेसर लगा हुआ है और इसकी शुरुवाती कीमत है चाइना मे CNY 3,399 (रुपये 35,300)है।
Picture Credit: GadgetsNDTV
Honor ने अपना नया फ़िटनेस बेंड Honor Band 4 भारत मे लॉंच कर दीया है, इस बेंड मे हार्ट रेट सेन्सर लगा है और साथ इसकी बैटरि लाइफ 17 दिनो तक होगी एक बार चार्ज करने पर। इसकी कीमत है रुपये 2,599 और इसको यूसर Amazon इंडिया की वैबसाइट या एप्प से खरीद सकते हैं।
Picture Credit: GadgetsNDTV
Xiaomi भारत मे 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक No.1 Mi Fan Sale शुरू करेगा इसमे Note 5 Pro और Mi A2 पर काफी अच्छा डिस्काउंट मीलेगा और साथ ही Paytm Cashback भी मिलेगा।
Picture Credit: GadgetsNDTV
TENAA मे Xiaomi का नया फोन रेडमी 7 प्रो देखा गया है, इस फोन पर जो डिस्प्ले होगी वो होगी 5.84 इंच वॉटरड्रॉप नोत्च स्टाइल वाली और बैटरि होगी 2800 mAH।
गूगल ने भारत मे अपने Map के एप्प मे नया अपडेट दिया है जिसमे ऑटो रिक्सा पब्लिक ट्रांसपोर्ट मोड़ मिलेगा और साथ रूट की और कितना किराया होगा इसकी जानकारी भी देगा, ये अभी केवल दिल्ली के यूसरस के लिए ही जानकारी दे पाएगा।
Picture Credit: GadgetsNDTV
टेलीकॉम सेकेटरी अरुणा सुंदराजन ने कहा है Spicejet और Vistara कंपनी ने इन फ्लाइट कनैक्तिविटी के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया है।
Xiaomi के रेडमी 5A को आंड्रोइड Oreo पर बना MIUI 10 का ग्लोबल बेटा स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
Whatsapp ने अपने सभी आंड्रोइड यूसरस के लिए पिक्चर इन पिक्चर फीचर का अपडेट दे दिया है।
POCO F1 को आंड्रोइड पाइ पर बना MIUI 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
एयरटेल ने अपने रुपये 199 वाले प्लान मे कुछ चेंज किया है अब से इसमे 1.5 जीबी डाटा मिलेगा पूरे 28 दिनो के लिए।
HTC ने अपने नया फोन Desire 12s को Taiwan मे लॉंच कर दिया है,
इसमे 5.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी और इसमे लगा होगा Snapdragon 435 प्रॉसेसर, इसकी शुरुवाती कीमत है रुपये 13,900(TWD 5,990), जो मेरे हिसाब से काफी ज्यादा रख दी है कंपनी ने।
Soundcore ने अपन नया Vortex Over-Ear हैडफोन लॉंच कर दिया है जिसकी कीमत है रुपये 6,499, और इस हैडफ़ोन पर करीबन 20 घंटो का बैटरि बैकप मिलेगा एक बार चार्ज करने पर।
Paytm मॉल मे गूगल के पिक्सेल 3 पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, यह फोन यंहा पर रुपये 63,107 मे मिल रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के आने वाले नए फोन गैलक्सि S10 के सभी मोडेल पर रिवर्स चार्जिंग का फिचर मिलेगा और गैलक्सि S10 lite फोन मे नए और अच्छे कलर के ऑप्शन मिलेंगे।
Lenovo Z5s के Ferrari
SuperFast वाले मोडेल मे 12 जीबी की रेम मिलेगी
और कुछ नए कलर के ऑप्शन भी मिलेंगे।
Fossil कंपनी ने 7 नए स्मार्टवॉच Wear OS वाली लॉंच की है अपने 6 ब्रांडों के अंदर भारत मे, और शुरुवाती कीमत रखी है रुपये 19,995।
आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए कमेंट करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment