TECH News #57 (Coolpad New Mega Series Phone, Mi Pay In India, Airtel New Recharge, Vodafone Idea New Year Offer, Jio And Idea Number One)
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अश्वनी और आज की Tech News हैं
–
Coolpad ने अपने 3 नए फ़ोन Mega 5 कीमत रुपये 6,999 Mega 5C
कीमत रुपये 4,499 और Mega 5M कीमत रुपये 3,999 लांच किये हैं, ये सभी मिड रेंज के
फ़ोन हैं और यूजर इन फ़ोनों को Amazon India के वेबसाइट से खरीद सकते हैं|
Picture Credit: GadgetsNDTV
Xiaomi ने अपने डिजिटल पेमेंट की टेस्टिंग भारत में शुरू कर
दी है, और जल्द ही Mi Pay नाम से यह सर्विस शुरू करेगा, इसमें UPI, क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट
बैंकिंग जैसे फिचर होंगे, इमसे चाइना की तरह क्या पता NFC वरजन भी भारत में आये, यह अभी कन्फर्म नही है| इसको यूज़ करने के लिए आपके मोबाइल में MIUI OS का ग्लोबल वर्जन इनस्टॉल होना चाहिये|
Picture Credit: GadgetsNDTV
Honor अपने View 20 फ़ोन को चाइना में लांच करेगा 26 दिसम्बर
को, इस फ़ोन में Kirin 980 प्रोसेसर लगा होगा, और इसकी शुरुवाती कीमत होगी CNY 2799 होगी चाइना में|
Xiaomi ने कहा की वह अपने Mi5 और Note3 फोन को MIUI10.2 के
बाद कोई भी नया अपडेट नही देगा|
ASUS का ROG गेमिंग फ़ोन ने सभी प्रकार के बेंड और स्क्रैच
टेस्ट पास किये, एक Youtuber जो की ऐसे टेस्ट कई फ़ोनों पर करता है उसने इस फ़ोन पर
Durability टेस्ट किये और यह फ़ोन सभी टेस्ट में पास हो गया|
एक रिपोर्ट के अनुसार Jio ने नवम्बर 2018 में सबसे ज्यादा
डाउनलोडिंग स्पीड दी है जबकि Airtel दुसरे नंबर पर रहा है, और वहीं अप्लोअडिंग स्पीड
की बात करें तो Idea नंबर एक पर है|
Airtel में कम्पटीशन को देख अपना रुपये 169 का नया
रिचार्ज लांच किया है इसमें यूजरस को 28 डेज की वैलिडिटी मिलेगी और 1 जीबी डाटा पर
डे मिलेगा और कालिंग में कोई भी FUP नही होगी|
Vodafone Idea ने न्यू इयर के लिए नया ऑफर लांच किया है
जिसमे यूजर रुपये 95 या इस से उपर का रिचार्ज करने पर यूजरस को 30 रुपये का
Amazon
कैशबैक मिलेगा|
आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए नीचे कमेंट करें|
धन्यवाद|
Comments
Post a Comment