TECH News #58 (Dell New Laptop, Realme U1 Offer, Jio Money Update, OnePlus 6T New Update, Samsung Bright Night Feature)


नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अश्वनी और आज की Tech News  हैं –

Dell भारत मे अपने दो नए Inspiron 5480 और Inspiron 5580 सिरीज़ के लैपटाप लॉंच कर दिये है, इसकी शुरुवाती कीमत होगी रुपये 36,900 और रुपये 37,900, इस सिरीज़ के लैपटाप मे 8 जेनेरेशन Intel के प्रॉसेसर और Dell सिनेमा सॉफ्टवेर का सपोर्ट होगा।

Realme U1 अब रुपये 1500 की कम कीमत मे मिल रहा है, Amazon India की वैबसाइट पर चल रहे एक ऑफर मे यह मिलेगा, यह ऑफर 21 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलेगा।

Jio मनी की Iphone एप्प पर अपडेट के बाद अब इस पर मेट्रो कार्ड रीचार्ज, ट्रेफिक चालान की पेयमेंट्स और साथ ही टोल पेयमेंट्स की सुविधा होगी।

Gionee मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने अपने को दिवालिया घोषीत कर दिया है, कंपनी ने लगभग CNY 20.2 बिल्यन देने हैं अपने 648 देनदारों को।

Oneplus 6T को Oxygen OS का 9.0.10 का पहला ओपन बेटा अपडेट मिलना शुरू हो गया है इसमे फ़ेस अनलॉक, नाईट साईट फिचर और WiFi स्टेबिलिटी जैसे कुछ इमप्रूवमेंट्स किए गए हैं।

Facebook अपनी कृपटोकरेंसी पर काम कर रहा है जिससे WhatsApp के जरिये यूसर मनी ट्रान्सफर कर सकेंगे इस एप्प से, और सबसे पहले इसको भारत मे शुरू किया जा सकता है।

WhatsApp ने अपने WhatsApp Web के लिए भी PIP यानि पिक्चर इन पिक्चर का फिचर दे दिया है सभी यूसरस के लिए।

एक रिपोर्ट के अनुसार Honor View 20 को 960 FPS विडियो रिकॉर्डिंग और एडवांस GPS के फिचर मिलेंगे, यह फोन Kirin 980 प्रॉसेसर के साथ आयेगा।

Google Pixel 3 Pixel 3 XL पर जो फिंगरप्रिंट पर स्वाइप डाउन  जेशचर का फिचर है वो ढंग से काम नही कर रहा है, लेकिन कुछ यूसरस का कहना है की अगर इसको धीमे धीमे स्वाइप करें तो यह स्वाइप जेशचर काम करता है।

Youtube अपने ऑटो प्ले फिचर पर कुछ नए इमप्रूवमेंट्स कर रहा है जिस से यूसरस को और भी customization के ऑप्शन मिलेंगे।

Google के मुताबिक Gboard एप्प पर अब 500 भाषाओं का सपोर्ट मिल रहा है, और साथ ही Google Photos पर प्राइवेट एल्बम की लिमिट को बढ़ा कर अब 20,000 कर दिया गया है।

Samsung अपने फोन गलेक्सी J6 और On6 पर ऑटो Brightness और ड्यूअल VOLTE का फिचर एक OTA अपडेट से दे रहा है।

Samsung अपने नए गेलेक्सी S10 पर गूगल के पिक्सेल फोन की Night Sight फिचर की तरह Bright Night मोड़ ला सकता है।

Xiaomi के नए फोन Redmi Go को जल्द ही लॉंच कर सकता है यह कंपनी का पहला आंड्रोइड फोन होगा जो आंड्रोइड गो OS पर चलेगा।

Vivo का Y93 फोन भारत मे जल्द ही लॉंच हो सकता है, इस फोन पर MediaTek का Helio P22 प्रॉसेसर लगा है और यह फोन वॉटरड्रॉप डिसप्ले के साथ आता है।

Xiaomi के Note 3 को भारत मे MIUI 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

Airtel और Ericsson कंपनी ने भारत मे अपने 4G नेटवर्क पर 500 Mbps के स्पीड को हासिल कर लिया है।

आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए कमेंट करें।
धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

Airtel Free Unlimited Hello Tunes or Caller Tunes

My First Blog

NEW Online Series English And Hindi in Amazon Prime, Netflix, HotStar (Review of Netflix Sacred Games)