TECH News #55 (Lenovo Z5 Pro GT, Coolpad New 3 Phone, Micromax 2 New Phone, Facebook Messenger New Update, Mortal Kombat Price, IOS 12.1.2)
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम
है अश्वनी और आज की Tech News हैं –
Amazon इंडिया ने अपनी वैबसाइट मे एक लिस्ट दी है जो ये बताती है की इस साल Prime मेम्बर्स ने कोन से प्रॉडक्ट खरीदे, कोन से गाने सुने, कोन सी किताब पढ़ी और कोन कोन सी मूवीस या विडियो देखि।
Picture Credit: GadgetsNDTV
Facebook ने अपने चेटिंग एप्प Messenger पर कुछ नए कैमरे के फिचर जोड़े है जैसे की Boomerang, Selfie Portrait, और कुछ नए AR स्टिकरस, अब कुल मिला कर Messenger मे अब कैमरे के 5 मोड हो गए हैं।
Picture Credit: GadgetsNDTV
Lenovo ने अपने नए फोन Z5 Pro GT का
शोकेस किया, और अब यह दुनिया का पहला फोन है जो Snapdragon 855 प्रॉसेसर के साथ आयेगा और साथ ही इसमे 12 GB के
रेम लगी होगी।
Picture Credit: GadgetsNDTV
Picture Credit: GadgetsNDTV
Micromax ने अपने दो नए फोन N11 और N12 लॉंच
कर दिये हैं जिनकी कीमत है रुपये 8,999
और 9,999, इसमे MediaTek
का Helio P22 प्रॉसेसर लगा होगा और साथ ही इस फोन के साथ Jio के
कुछ अच्छे ऑफर भी मिल रहे हैं।
Facebook के फोटो डाटा ब्रीच के बाद Facebook ने एक टूल दिया है जिस से यूसरस को यह पता चल जाएगा की उनकी कोन सी फोटोस लीक हुई हैं।
Mortal Kombat 11 के PS4 और XBOX One की कीमत का खुलासा हो गया है जो है रुपये 3,499 और ऑनलाइन Steam के लिए होगी रुपये 1,349।
Apple ने अपने IOS के लिए नया अपडेट दिया है 12.1.2 जिसमे कुछ बग्स को ठीक किया गया है और साथ eSIM की प्रोब्लेम को भी फिक्स किया गया है।
आज के लिए इतना ही, किसी सुझाव के लिए कमेंट करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment